बीसीसीआई ने शनिवार, 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान की घोषणा कर दी है। खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में अब भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। भारतीय मेन्स टीम के चीफ सिलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर भी बड़ा खुलासा किया।
अगरकर ने बताया किया कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अप्रैल में उनसे मुलाकात की थी और टेस्ट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में उन्हें बताया था। गौरतलब है कि कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले 12 मई को टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी।
विराट कोहली ने अपना सबकुछ दिया है- अजीत अगरकरअजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बताया,
विराट ने भारत के लिए बनाए 9230 टेस्ट रन“जब ऐसे खिलाड़ी रिटायर होते हैं, तो हमेशा बड़ी कमी को पूरा करना होता है। अश्विन ने भी संन्यास ले लिया। वे तीनों दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। हमेशा मुश्किल रहा है। इसे देखने का एक तरीका यह है कि किसी और को मौका दिया जाए। मैंने उन दोनों से बातचीत की। विराट ने अप्रैल की शुरुआत में संपर्क किया, उन्होंने हर गेंद पर 200% दिया, तब भी जब वे बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे या मैदान पर नहीं थे। मुझे लगा कि उन्होंने अपना सबकुछ दिया है, अगर वे स्टैंडर्ड पर खरे नहीं उतर सकते तो उन्हें मौका देना चाहिए। यह उनसे आया है। इसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह सम्मान अर्जित किया है।”
विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 46.85 के औसत और 55.58 की स्ट्राइक रेट से 9230 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में 31 अर्धशतक, 30 शतक और 7 दोहरा शतक रहा। विराट कोहली भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 113 पारियों में 5864 रन बनाए। साथ ही वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।
You may also like
कर्नाटक में डॉक्टर बहू की हत्या के आरोप में सास-ससुर गिरफ़्तार, क्यों हैरान हैं एक्टिविस्ट और पुलिस
विकसित असम से विकसित भारत की ओर: मुख्यमंत्री सरमा
जागरूकता अभियान और तेज करने की जरूरत: मंत्री पियूष
डाक योद्धा बनें वीर फायर फाइटर, सीखे आग बुझाने की कलाएं: कर्नल विनोद
दिसंबर 2025 तक लगभग 10,000 लोको में कवच सुरक्षा प्रणाली लगाने का लक्ष्य