अगली ख़बर
Newszop

'100 मोर', स्मृति मंधाना और प्रतिका के शतकों के बीच रेणुका सिंह ठाकुर का पोस्टर हुआ वायरल

Send Push

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मुकाबला गुरुवार (23 अक्टूबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने 49 ओवर में 341 रन का बड़ा स्करो खड़ा किया और DLS नियम के तहत न्यूजीलैंड को जीत के लिए 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला है। इसी बीच रेणुका सिंह ठाकुर का ‘100 मोर’वाला पोस्टर भी दिखने को मिला।

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 212 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने भी अपनी हल्की-फुल्की हरकत से सबका ध्यान खींचा। मंधाना और रावल की शानदार बल्लेबाजी के बीच रेणुका ने हाथ में एक पोस्टर पकड़ा, जिस पर लिखा था “100 मोर” और साथ में मोर का चित्र भी था। रेणुका के इस मज़ेदार अंदाज़ ने कमेंटेटर्स और फैंस को खूब हंसाया साथ ही टीम के उत्साह को भी दिखाया और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

रेणुका का पोस्टर वाकई भविष्यवाणी साबित हुआ, क्योंकि दोनों बल्लेबाज़ों ने अपनी शानदार पारियों से फैंस का दिल जीत लिया। प्रतिका रावल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाते हुए 134 गेंदों में 122 रन की यादगार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं स्मृति मंधाना ने अपने करियर का 14वां वनडे शतक जड़ते हुए 95 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। दोनों के आउट होने के बाद भी भारतीय पारी की रफ्तार थमी नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

अंत में जेमिमा रोड्रिग्स ने तेज़तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल थे। उनके दम पर भारत ने 49 ओवरों में 3 विकेट खोकर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मैच के दैरान बारिश ने बाधा डाली जिसके चलते DLS नियम के तहत न्यूजीलैंड को जीत के लिए 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें