India vs Australia 5th T20I: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास शनिवार (9 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा।
बुमराह ने अभी तक इस फॉर्मेट में 79 मैच की 77 पारियों में 99 विकेट लिए हैं और भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अगर वह 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह कारनामा सिर्फ अर्शदीप सिंह ने ही किया है, उनके नाम 105 विकेट दर्ज हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट
अर्शदीप सिंह- 105 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 99 विकेट
हार्दिक पांड्या- 98 विकेट
इसके अलावा बुमराह अगर इस मैच में ही यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में बतौर तेज गेंदबाज (पूर्ण सदस्य देश) सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने के मामले में छठे नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल यह कीर्तिमान मुस्तफिजुर रहमान के नाम हैं, जिन्होंने इसके लिए 81 पारियां खेली थी।
बता दें कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 20 विकेट हासिल किए हैं।
मौजूद सीरीज में बुमराह ने तीन पारियों में 3 विकेट लिए हैं। सीरीज के पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा और उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। इसके बाद मेलबर्न में 2 विकेट लिए लेकिन होबार्ट में हुए तीसरे टी-20 में खाता खाली रहा। क्वीसलैंड में हुए मैच में उन्होंने 1 विकेट लिया था।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 2-1 से आगे है। ब्रिस्बेन में उसकी निगाहें सीरीज 3-1 से अपने नाम करने पर होगी।
You may also like

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर बोले मंत्री असीम अरुण- 'राष्ट्रीय गीत में आजादी और स्वतंत्रता आंदोलन का ध्येय व्याप्त है'

Sexy Bhabhi Video : देसी भाभी ने जिंस पहनकर छत पर मचाया धमाल, वायरल वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश!

ये हैंˈ भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी﹒

मोटापे पर पूछे गए सवाल पर भड़की साउथ एक्ट्रेस गौरी जी. किशन

धोखा देनेˈ वालों को क्यों बोलते हैं 420? जानें इसके पीछे की रोचक वजह﹒




