Gill’s Suicide Run-Out: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ी गलती कर दी, जो खुद उनके लिए ही भारी पड़ गई। अच्छी शुरुआत के बाद उन्होंने खुद की बल्लेबाज़ी को खत्म कर डाला, जिससे ड्रेसिंग रूम में भी मायूसी छा गई। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार, 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने एक बार फिर टॉस गंवाया और इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच के शुरुआती झटकों के बाद गिल क्रीज़ पर उतरे और उन्होंने शुरुआत भी बेहतर की। गिल जब आए तब टीम इंडिया 16वें ओवर तक दो विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन गिल ने आते ही कुछ शानदार शॉट खेले और ऐसा लग रहा था कि वह एक बार फिर बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने 20 रन का आंकड़ा पार कर लिया था, और हर किसी को उम्मीद थी कि पिछली पारियों की तरह यहां भी शतक जरूर आएगा। लेकिन इस बार किस्मत और निर्णय दोनों ने गिल का साथ नहीं दिया। 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर गस एटकिंसन की बॉल को उन्होंने शॉर्ट कवर की दिशा में खेला। गेंदबाज खुद तेजी से फील्डिंग करने दौड़े, लेकिन गिल ने बिना सोचे-समझे रन लेने का फैसला किया। साई सुदर्शन ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गिल जब तक मुड़कर क्रीज़ में लौटते, एटकिंसन ने डायरेक्ट हिट के साथ गिल्लियां बिखेर दीं। गिल 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें उन्होंने 4 चौके लगाए। VIDEO: A moment of madness from Shubman Gill Gus Atkinson throws down the stumps with the India captain stranded. pic.twitter.com/cYa1PUbPAI mdash; England Cricket (englandcricket) July 31, 2025 उनके इस तरीके से आउट होने पर हेड कोच गौतम गंभीर भी बेहद नाराज़ दिखे। अब भारतीय टीम यही उम्मीद करेगी कि गिल की यह गैरज़िम्मेदाराना रनिंग भारत को इस मैच में भारी न पड़ जाए। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा। Also Read: LIVE Cricket Scoreइंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।
You may also like
ऑनलाइन गेम में पैसे हार गया, तो उठाया खौफनाक कदम, बंद कमरे में फंदे से लटका मिला 13 साल का मासूम
डायबिटीज कंट्रोल का घरेलू नुस्खा! सुबह पिएं ये जूस, शुगर लेवल रहेगा नॉर्मल
खेल: कंधे की चोट के कारण वोक्स पांचवें टेस्ट से हुए बाहर और बुमराह को टीम से रिलीज किया गया
डीएवी सरला स्कूल में मनाया गया ग्रीन डे
झारखंड जंप रोप संघ के खिलाड़ियों ने बच्चों के सामने दिखाया करतब