अगली ख़बर
Newszop

'इस बार विश्व कप हमारा,' भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल को लेकर लड़कियों में भारी उत्साह

Send Push
image भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। रविवार को होने वाले फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होने वाला है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की खिताबी जीत के लिए पूरे देश में प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है। बेंगलुरु और वाराणसी में लड़कियों के बीच विश्व कप फाइनल को लेकर उत्साह है।

वाराणसी में स्कूली छात्राएं तिरंगा लेकर एकत्रित हुईं। छात्राओं ने फाइनल में भारत की जीत की प्रार्थना की।

आईएएनएस से बात करते हुए देवेशी आनंद ने कहा, "भारतीय टीम बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स ने यादगार बल्लेबाजी करते हुए हमें फाइनल में पहुंचाया। फाइनल में हम जीतेंगे, इस बार विश्व कप हमारा होगा।"

सिद्रा फातिमा ने कहा, "हम बेहद उत्साहित हैं। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है। इस बार उम्मीद है कि हम चैंपियन बनेंगे।"

सृष्टि जायसवाल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप जीतती रही है। इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है। उम्मीद है कि भारतीय टीम ही चैंपियन बनेगी। हम टीम इंडिया के लिए चियर करेंगे।

बेंगलुरु की युवा क्रिकेटर आकांक्षा ने कहा कि सेमीफाइनल में जिस तरह भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की, वो हम सभी के लिए प्रेरणा है। मैं उम्मीद करती हूं कि भारतीय टीम फाइनल में उस प्रदर्शन को दुहराएगी और विजेता बनेगी।

आन्या ने कहा कि भारतीय टीम बहुत ही अच्छा खेल रही है। हम फाइनल में टीम को पूरी तरह सपोर्ट करेंगे। भारतीय टीम को फाइनल में अपने क्षेत्ररक्षण पर ध्यान देना होगा। बड़े मैचों में थोड़ी घबराहट होती है, टीम को संयम से काम लेना होगा। सेमीफाइनल में हमने 339 का लक्ष्य हासिल किया था। फाइनल में 300 से ऊपर का स्कोर अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए हम बनाते हैं, तो यह पर्याप्त होगा।

बेंगलुरु की युवा क्रिकेटर आकांक्षा ने कहा कि सेमीफाइनल में जिस तरह भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की, वो हम सभी के लिए प्रेरणा है। मैं उम्मीद करती हूं कि भारतीय टीम फाइनल में उस प्रदर्शन को दुहराएगी और विजेता बनेगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Article Source: IANS
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें