प्लेऑफ में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। दूसरी ओर, प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने के साथ ही साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस भी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। मुंबई इंडियंस ने अब तक इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीजन में मुंबई इंडियंस छह जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है।
इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। राजस्थान रॉयल्स शुरुआती मैचों में जीती, लेकिन फिर हार का सिलसिला शुरू हुआ तो टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई। हालांकि, पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जीटी के खिलाफ घर पर 200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की और प्लेऑफ में खुद को जीवित रखा है।
जीटी के खिलाफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स के लिए पूरा मैच एकतरफा कर दिया।
वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की। लेकिन, इसके बाद लगातार पांच मैचों में जीत हासिल की। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी पुरानी लय में वापस आ चुके हैं। वहीं, गेंदबाजी में बुमराह की धार देखने को मिली है।
दोनों टीमों आईपीएल में अब तक कुल 30 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 14 बार जीत हासिल की है। वहीं, 15 बार मुंबई इंडियंस ने मुकाबला जीता। एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ।
वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की। लेकिन, इसके बाद लगातार पांच मैचों में जीत हासिल की। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी पुरानी लय में वापस आ चुके हैं। वहीं, गेंदबाजी में बुमराह की धार देखने को मिली है।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
Airport Lounge Access Credit Card: हवाई सफर को लग्जरी बनाने वाले ये हैं 5 बेहतरीन क्रेडिट कार्ड, जानें लाउंज एक्सेस, फीस और लिमिट
Video: दुल्हन पड़ गई भयंकर बीमार, तो बरात लेकर अस्पताल पहुंच गया दूल्हा, गोद में उठा कर लिए 7 फेरे, वीडियो हो रहा वायरल
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जारी किया भड़काऊ बयान
धर्म-हेमा की शादी को 45 साल पूरे, बेटी ईशा बोलीं- 'मम्मी-पापा आप मेरी दुनिया'
Tragic Road Accident in Rajasthan's Pali: Four Family Members Killed, Three Critically Injured