Next Story
Newszop

इन 3 खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20I में साउथ अफ्रीका को दी मात, मफाका-रिकल्टन का प्रदर्शन गया बेकार

Send Push
image

Australia vs South Africa, 1st T20I Match Report: टिम डेविड (Tim David) की तूफानी पारी के बाद जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और बेन ड्वार्शुइस (Ben Dwarshuis) की शानदार गेंदबाजी के दम पर डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 75 रन के कुल स्कोर तक 6 विकेट गिर गए। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड ने पारी को संभाला औऱ तूफानी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने बेन ड्वार्शुइस (17) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की।

डेविड ने 52 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 9 छक्के जड़े। वहीं कैमरून ग्रीन ने 13 गेंदों में 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली बार ऐसा हुआ है जब इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट किया ।

साउथ अफ्रीका के लिए युवा गेंदबाज क्वेन मफाका ने 4 विकेट, कागिसो रबाडा ने 2 विकेट, लुंगी एंगिडी, जॉर्ज लिंडे और सेनुरन मुथुसामी ने 1-1 विकेट लिया।

MATCH RESULT What a rollercoaster! Brilliant fielding, phenomenal batting, and fierce bowling were on display. Australia took the win in this thrilling opening T20I clash by 17 runs! #WozaNawe pic.twitter.com/NLbGFZYNUp

mdash; Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 10, 2025

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी। ओपनिंग बल्लेबाज रयान रिकल्टन ने 55 गेंदों में 71 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 27 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। बल्लेबाजी करने उतरे पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शुइस और जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट, एडम जाम्पा ने 2 विकेट और ग्लेन मैक्सवेल ने 1 विकेट लिया।

Loving Newspoint? Download the app now