सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम 10 में से चार मैच जीतकर पांचवें स्थान पर मौजूद है। वहीं, बारबाडोस रॉयल्स आठ में से छह मुकाबले गंवा चुकी है। छठे पायदान पर मौजूद यह टीम खिताबी रेस से बाहर है।
किंग्स्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पैट्रियट्स ने सात विकेट खोकर 150 रन बनाए।
मोहम्मद रिजवान और आंद्रे फ्लेचर की सलामी जोड़ी ने 6 ओवरों में 46 रन जोड़े। फ्लेचर 13 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रिजवान ने 36 गेंदों में 39 रन की पारी खेली।
टीम 74 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान जेसन होल्डर ने नवियन बिदाईसी के साथ छठे विकेट के लिए 74 रन जुटाते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
जेसन होल्डर ने 30 गेंदों में पांच छक्कों और एक चौके के साथ नाबाद 53 रन बनाए। वहीं, नवियन 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
विपक्षी टीम से ईथन बॉश ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि क्रिस ग्रीन और डेनियल सैम्स ने दो-दो शिकार किए।
इसके जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी।
विपक्षी टीम से ईथन बॉश ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि क्रिस ग्रीन और डेनियल सैम्स ने दो-दो शिकार किए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreविपक्षी खेमे से कप्तान जेसन होल्डर, वकार सलामखेल और नवियन बिदाईसी ने दो-दो शिकार किए, जबकि नसीम शाह ने एक विकेट हासिल किया।
Article Source: IANSYou may also like
सूर्यकुमार यादव : भारत के 'मिस्टर 360', जिन्होंने टी20 क्रिकेट में जलवा बिखेर दिया
प्रियंका गांधी ने देर से मणिपुर का दौरा करने पर पीएम मोदी को घेरा, कहा- बहुत पहले सोचना चाहिए था
देश भर में SIR कराएगा चुनाव आयोग, कोर्ट के दखल की जरूरत नहीं; EC का SC में जवाब!
Health Tips- फल जिनके छिलके होते हैं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जानिए इनके बारे में
क्या उठने-बैठने और सीढ़ियां` चढ़ने में आपके घुटने जवाब दे रहे हैं? अगर हाँ तो इस पोस्ट को इग्नोर करने की गलती मत करना.