Virat Kohli Test Records: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार, 12 मई को अचानक से अपने टेस्ट रिटायरमेंट (Virat Kohli Test Retirement) की घोषणा कर दी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं विराट के उन पांच टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में जिन्हें तोड़ पाना किसी भी दूसरे खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।
बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय तक टीम इंडिया के कप्तान रहे और देश की टीम की कैप्टेंसी करते हुए उन्होंने 113 इनिंग में 5,864 रन बनाए। आपको बता दें कि वो बतौर भारतीय कप्तानटेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, जहां विराट ने बतौर कैप्टन 5 हजार से ज्यादा रन जोड़े, वहीं दूसरी तरफ कोई भी दूसरा कैप्टन 4000 रन तक के आंकड़ें को नहीं छू पाया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने 96 इनिंग में 3454 रन बनाए।
SENA देशों में बतौर कैप्टन सबसे ज्यादा जीत
विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में देश के नंबर-1 कैप्टन रहे। इसका अंदाज़ा आप इससे लगा सकते हो कि उनकी कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने SENA देशों(साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 7 टेस्ट मैच जीते। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनकी अगुवाई में टीम ने SENA देशों में 3 टेस्ट मैच जीते।
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
किंग कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। बता दें कि उन्होंने देश के लिए रेड बॉल फॉर्मेट में 7 डबल सेंचुरी ठोकने काकारनामा किया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं जिन्होंने टेस्ट इंटरनेशनल में 6-6 सेंचुरी ठोकी।
Test Cricket Will Never Be The Same In India Without This Man! #IndianCricket #TeamIndia #TestCricket #ViratKohli pic.twitter.com/DgddT7keGy
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 12, 2025बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत
जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे महान टेस्ट कप्तान रहे। किंग कोहली की अगुवाई में देश ने 68 टेस्ट मैच खेले जिसमें से टीम को 40 मैचों जीत हासिल हुई। विराट के बाद इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम दर्ज है जिनकी कप्तानी में देश ने 60 टेस्ट मैचों में 27 जीत हासिल की।
बतौर कप्तान जीते सबसे ज्यादा M.O.M और ठोके सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली देश के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले कप्तान हैं। उन्होंने 68 टेस्ट में 7 बार सबसे शानदार प्रदर्शन करके ये खिताब अपने नाम किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 1987 वर्ल्ड कप जीतने वाले महान कप्तान कपिल देव हैं जिन्होंने देश की अगुवाई करते हुए 34 टेस्ट मैचों में 4 बार मैन ऑफ द मैच का टाइटल अपने नाम किया।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि विराट ने देश के लिए बतौर टेस्ट कैप्टन सबसे ज्यादा सेंचुरी भी ठोकी। उन्होंने 113 इनिंग में 20 बार ये कारनामा किया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर मौजूद हैं जिन्होंने 74 टेस्ट इनिंग में 11 बार सेंचुरी ठोकी।
ऐसा रहा विराट का टेस्ट रिकॉर्ड
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर विराट कोहली के टेस्ट रिकॉर्ड की तो उन्होंने देश के लिए 123 टेस्ट मैच खेलते हुए 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। विराट के टेस्ट करियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, और सुनील गावस्कर के बाद देश के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
You may also like
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर क्या बोलीं अनुष्का शर्मा
भागलपुर में मुख्यमंत्री 13 मई काे करेंगे 210 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
राजस्थान को मिली पहले मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र की सौगात, देवड़ावास में खुलेगा रोजगार और कृषि नवाचार का नया द्वार
बाजार में जोरदार उछाल के कारण अदाणी समूह के शेयरों में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी
रिलायंस ग्रुप के इस पेनी स्टॉक में आई खरीदारों की भीड़, स्टॉक में 8% की तेज़ी के बाद ऊपरी लेवल खुले