भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक मजेदार अंदाज़ में खुद को भारत का बेस्ट विकेटकीपर बताया। उनके इस बयान ने फैन्स के बीच खूब चर्चा बटोरी है। उन्होंने मजाकिया लहजे में ऐसा क्यों कहा, यह जानने के लिए आपको सबसे पहले सारी कहानी समझनी होगी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और टीम इंडिया के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह है उनका एक दिलचस्प जवाब, जो उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत के दौरान दिया। दरअसल, महाराष्ट्र की टीम ने बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट का पहला मैच छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेला। इसके बाद ऋतुराज बच्चों से मिले। बातचीत के दौरान जब एक बच्चे ने पूछा, “आपका भारत का बेस्ट विकेटकीपर कौन है?” तो सबको लगा कि जवाब धोनी या किसी और दिग्गज का होगा। लेकिन ऋतुराज ने मज़ाकिया अंदाज़ में खुद की ओर इशारा करते हुए कहा, “तुमने मेरी कीपिंग देखी है? जाओ यूट्यूब पर देखो, शोएब अख्तर को देखने की बजाय मेरी कीपिंग देखो।” इतना सुनते ही वहां मौजूद बच्चे हंसने लगे। यही नहीं, बच्चों ने जब उनसे पूछा कि उन्हें सबसे कठिन गेंदबाज कौन लगता है, तो ऋतुराज ने न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का नाम लिया। इंटरैक्शन के दौरान उन्होंने बच्चों से मज़ेदार सवाल-जवाब भी किए। जब उन्होंने पूछा कि कौन-सी आईपीएल टीम पसंद है, तो सभी बच्चों ने एकसुर में कहा, “CSK, CSK...” लेकिन जैसे ही कुछ बच्चों ने मुंबई इंडियंस और RCB का नाम लिया, ऋतुराज ने तुरंत मजाक में कहा, “आउट, आउट.. अब CSK में जगह नहीं मिलेगी।” VIDEO: Rutu like never before Cricket talk, cheeky banter and endless smiles SuperKingsAcademy TrainLikeASuperKing WhistlePodu RuturajGaikwad Yellove (SKA, Cricket, Sports, WhistlePodu, Yellove) pic.twitter.com/XXcXohZJzX mdash; Super Kings Academy (SuperKingsAcad) August 21, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score हालांकि, मैदान पर ऋतुराज का बल्ला इस समय शांत है। छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में वह सिर्फ 1 रन बना पाए और दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हो गए। नतीजा यह रहा कि महाराष्ट्र को 35 रन से हार का सामना करना पड़ा।
You may also like
बड़ी खबर LIVE: एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में एनकाउंटर, आरोपी फरीदाबाद से अरेस्ट
कलियुग की आखिरी रात क्या होगा? विष्णु पुराण की ये 4ˈˈ भविष्यवाणियों को सुनकर दहल जायेंगे आप
भगवान श्रीकृष्ण 'माखनचोर' नहीं, गलतफहमी दूर करने के लिए 'मोहन' सरकार चलाएगी सामाजिक जागरूकता अभियान
Asha Bhosle: The Glamorous Voice of Indian Music
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी उम्र के लड़कों सेˈˈ करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे