अगली ख़बर
Newszop

मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहा ये भारतीय ऑलडाउंर अमेरिका क्रिकेट टीम में हुआ शामिल, गेंद औऱ बल्ले से मचाया है धमाल

Send Push
image

मुंबई इंडियंस औऱ राजस्थान रॉयल्स के पूर्व ऑलराउंडर शुभम रंजने (Shubham Ranjane) को रेजिडेंसी की शर्तें पूरी करने के तुरंत बाद अमेरिका की नेशनल टीम में पहली बार शामिल किया गया है। शुभम को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और मीडियम तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है और अमेरिका के घरेलू क्रिकेट में तीन साल खेलने के बाद उन्हें टीम में मौका मिला है।

वहीं मेजर लीग क्रिकेट 2025 के फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करके एमआई न्यूयॉर्क को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाने वाले रुशिल उगरकर को भी पहली बार इंटरनेशनल टीम में मौका मिला है।

बता दें कि 31 साल के शुभम 2022 में अमेरिका शिफ्ट हो गए थे और उन्होंने इस साल सिएटल थंडरबोल्ट्स MiLC का खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था। बता दें कि शुभमन एसए टी-20 और इंटरनेशनल लीग टी-20 के आगामी सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि वह आईपीएल में मुंबई औऱ राजस्थान की टीम का भी हिस्सा रहे, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। मेजर लीग क्रिकेट 2025 में वह टेक्सास सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे।

वहीं एरॉन जोन्स और शैडली वैन शाल्कविक को उस टीम से बाहर कर दिया गया है, जिन्होंने मई में USA में घरेलू वनडे सीरीज़ खेली थी। बता दें कि टीम के उप-कप्तान रह चुके जोन्स ने अमेरिका के लिए 52 वनडे में 1664 रन बनाए हैं और देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पिछली नौ पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया है और निराशाजनक फॉर्म के चलते उन्हें टीम के बाहर किया गया है।

अमेरिका इस समय आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग 2 (WCL 2) की पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान पर है और रविवार को नेपाल के खिलाफ अपने अगले चरण की शुरुआत करेगी। बता दें कि हाल ही में आईसीसी द्वारा यूएसए क्रिकेट को निलंबित भी किया गया था।

टीम इस प्रकार है

Also Read: LIVE Cricket Score

मोनंक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उप-कप्तान), सौरभ नेत्रावलकर, रुशिल उगार्कर, नोस्थुश केंजिगे, मिलिंद कुमार, स्मित पटेल, शयान जहांगीर, जुआनॉय ड्राईस्डेल, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, यासिर मोहम्मद, साईतेजा मुक्कमल्ला, शुभम रंजने, एंड्रीज गॉस।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें