ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में हर्षित राणा ने मैदान पर कमाल कर दिया। अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को चकित कर दिया और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई। खासकर मिचेल ओवेन की विकेट मिली रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सुझाई रणनीति के दम पर, जिसने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को बड़ा झटका दिया।
शनिवार(25 अक्टूबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआत में मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने 61 रन की अच्छी साझेदारी की, लेकिन हर्षित राणा ने अपने दूसरे स्पेल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नींव हिला दी।
राणा ने अपनी गति,बाउंस औरमिश्रण से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बार-बार चौंकाया। उन्होंने मिचेल ओवेन(1 रन), एलेक्स केरी(24 रन), कूपर कोनोली(23 रन) और जोश हेजलवुड(0) को आउट कर चार अहम विकेट झटके। खास बात रही मिचेल ओवेन की विकेट, जो पूरी तरह से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सुझाई रणनीति के चलते मिली।
दरअसल,शुरू में शुभमन गिल के पुछे जाने पर राणा ने स्लिप फील्डर की जरूरत नहीं मानी थी, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें जोर देकर कहा और राणा ने स्लिप लगाया। इसका परिणाम जल्दी ही देखने को मिला और अगली ही गेंद पर ओवेन स्लिप के हाथों में अपना कैच थमा बैठे। खास बात यह रही स्लिप में कोई और नहीं खुद रोहित ही खडे़ थे, जिन्होंने बड़ी आसानी से यह कैच लपक लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह बड़ा झटका साबित हुआ और उनकी पारी पूरी तरह से पलट गई।
VIDEO:
We are not wrong when we say that Rohit Sharma is the best captain. Rohit gave some tips to Harshit and the wicket came in the same over. The greatest leader rohit sharma leading from the front pic.twitter.com/AnAXenFWB1
Sohamdave (sohamdave45) October 25, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreमैच की बात करें तो भारत ने यह मुकाबला शानदार अंदाज़ में 9 विकेट से जीत लिया। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 236 रन पर समेटा। इसके बाद रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने नाबाद 74 रन की पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने 237 रन का लक्ष्य 38.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। गेंदबाजी में हर्षित राणा के अलावा इस पारी में वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
You may also like

कोरबा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी संकल्प का संदेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठे सशक्त कदम

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने आचार्य आश्रम नयागांव में किया छात्रावास भवन का शिलान्यास

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने किया मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्राः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट




