Next Story
Newszop

टूटेगा Rashid Khan का बड़ा T20I रिकॉर्ड, Hardik Pandya इतिहास रचकर बन सकते हैं T20 एशिया कप के नंबर-1 गेंदबाज़

Send Push
Hardik Pandya Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK Match) के बीच रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर राशिद खान (Rashid khan) का बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़कर T20 एशिया कप के नंबर-1 गेंदबाज़  बन सकते हैं। जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या अगर 2 विकेट चटकाते हैं तो वो ऐसा करते हुए टी20 एशिया कप में अपने 15 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ इस टूर्नामेंट के इतिहास के नंबर-1 गेंदबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल इस रिकॉर्ड लिस्ट में राशिद खान और वानिन्दु हसरंगा सयुंक्त रूप से पहले नंबर हैं, जिन्होंने 14-14 विकेट झटके हैं। टी20 एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ राशिद खान (अफगानिस्तान) - 11 मैचों में 14 विकेट वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका) - 10 मैचों में 14 विकेट भुवनेश्वर कुमार (भारत) - 6 मैचों में 13 विकेट हार्दिक पांड्या (भारत) - 11 मैचों में 13 विकेट अमजद जावेद (सयुंक्त अरब अमीरात) - 7 मैचों में 12 विकेट भुवनेश्वर कुमार का भी टूटेगा रिकॉर्ड: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हार्दिक अगर सिर्फ एक विकेट भी चटकाते हैं तो भी वो टी20 एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। फिलहाल इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम इस टूर्नामेंट में 13-13 विकेट दर्ज हैं। खतरे में है युजवेंद्र चहल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या देश के लिए अब तक 117 टी20 मैचों में 96 विकेट चटका चुके हैं। जान लें कि यहां से सिर्फ एक विकेट और चटकाकर वो भारत के टी20I में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो युजवेंद्र चहल, जिन्होंने भारत के लिए 80 मैचों में 96 विकेट झटके, वो एक पायदान नीचे खिसक जाएंगे और तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हार्दिक ये सभी रिकॉर्ड बना पाते हैं या नहीं। Also Read: LIVE Cricket Scoreटी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती। 
Loving Newspoint? Download the app now