West Indies Test Squad for India: भारत के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार दिग्गज बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को बाहर कर दिया गया है, जबकि टैगेनरीन चंद्रपॉल की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा स्पिनर खारी पियरे को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने मंगलवार (16 सितंबर) को भारत दौरे के लिए 15 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी। यह दौरा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2025-27) साइकिल का हिस्सा होगा। कैरेबियाई टीम का भारत में पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
इस हाई-प्रोफाइल सीरीज के लिए टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। सबसे चौंकाने वाला फैसला अनुभवी बल्लेबाज़ और 100 टेस्ट खेलने वाले क्रैग ब्रैथवेट को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद बाहर करना रहा। वहीं, टैगेनरीन चंद्रपॉल और अलीक अथनाजे की टीम में वापसी हुई है। स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए खारी पियरे को पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
टीम की कमान रोस्टन चेज़ के हाथों में होगी, जो बतौर कप्तान अपना पहला विदेशी दौरा करेंगे। वहीं, जोमेल वॉरिकन को उप-कप्तान बनाया गया है। तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी अल्ज़ारी जोसेफ, शमार जोसेफ और जेडन सील्स जैसे पेसर्स पर होगी। बल्लेबाज़ी में युवा चेहरों को प्राथमिकता दी गई है, जबकि शाई होप और जॉन कैंपबेल जैसे खिलाड़ी अनुभव लेकर आएंगे।
वेस्टइंडीज टीम 22 सितंबर को भारत रवाना होगी और 24 सितंबर को अहमदाबाद पहुंचेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि चंद्रपॉल और अथनाजे की वापसी से बल्लेबाज़ी मजबूत होगी, जबकि खारी पियरे टीम के लिए गेंदबाज़ी में नई उम्मीद साबित हो सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड रोस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वॉरिकन (उपकप्तान), केवलॉन एंडरसन, अलीक अथनाजे, जॉन कैंपबेल, टेगेनरीन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्ज़ारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स।
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' ने मारी कोर्ट में बाज़ी, 'लोका' और 'मिराई' ने भी जमाया रंग
रोहिणी आचार्य के पोस्ट` से मची खलबली, तेजस्वी के सबसे खास पर किया वार, अब क्या होगा RJD का?,
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : साहिबजादा फरहान के 'गन शॉट सेलिब्रेशन' को शुभमन और अभिषेक की 'मिसाइल' ने किया फुस्स
Bihar 71st Combined Competitive Exam: Answer Key Released and Objection Process Explained
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार