Next Story
Newszop

Vaibhav Suryavanshi ने रचा इतिहास, 14 साल की उम्र में किया IPL डेब्यू और तोड़ डाले ये 3 महारिकॉर्ड

Send Push
Vaibhav Suryavanshi Record: 14 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बीते शनिवार, 19 अप्रैल को जयपुर के संवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया जिसमें उन्होंने 20 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 34 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़े और इसके अलावा एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में भी अपना नाम शामिल किया। सबसे कम उम्र में किया आईपीएल डेब्यू 14 साल के वैभव सू्र्यवंशी आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें कि उन्होंने 14 साल 23 दिन की उम्र में अपना पहला आईपीएल मैच खेलकर इतिहास रच दिया है। गौरतलब है कि उन्होंने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2019 में RCB के लिए 16 साल और 157 दिन की उम्र में अपना पहला आईपीएल मैच खेला था। सबसे कम उम्र में जड़ा आईपीएल का पहला छक्का वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल डेब्यू बेहद यादगार रहा और उन्होंने इस मुकाबले के दौरान RR के स्टैंड इन कैप्टन रयान पराग तक का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, वैभव ने अपनी इनिंग की पहली ही गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को एक लंबा छक्का जड़ा जिसके बाद वो आईपीएल में सबसे कम उम्र में छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रयान ने ये कारनामा 17 साल और 161 दिन की उम्र में किया था। सबसे कम उम्र में जड़ा आईपीएल का पहला चौका ये भी जान लीजिए कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में सबसे उम्र में छक्का ही नहीं, बल्कि चौका जड़ने वाले भी खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने प्रयास रे बर्मन को पछाड़ा जिन्होंने छह साल पहले यानी 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ये कारनामा किया था। आंद्रे रसेल के रिकॉर्ड वाली खास लिस्ट का बने हिस्सा जैसा कि हमने आपको बताया वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू में पहली गेंद का सामना करते हुए एक बेहद ही लंबा छक्का लगाया, गौरतलब है कि इसी के साथ अब वो आईपीएल डेब्यू में पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वो आईपीएल में ये कारनामा करने वाले सिर्फ 10वें खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें दुनिया के सबसे महान टी20 खिलाड़ियों में गिना जाता है। आंद्रे रसेल के अलावा कार्लोस ब्रेथवेट और समीर रिजवी भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं। ऐसा रहा मैच का हाल बात करें अगर इस मुकाबले की तो जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और ये रोमांचक मुकाबला 2 रनों के अंतर से हार गई। Also Read: Funding To Save Test Cricket इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल अब लखनू सुपर जायंट्स की टीम 8 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में सिर्फ 4 अंकों के साथ आठवें पायदान पर मौजूद है।
Loving Newspoint? Download the app now