Next Story
Newszop

पीएम मोदी बोले, "पाकिस्तान के सैन्य और आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई सिर्फ स्थगित हुई है"

Send Push
ANI

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान के सैन्य और 'आतंकी ठिकानों' पर कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया गया है.

सोमवार रात आठ बजे राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत का सैन्य ऑपरेशन अभी सिर्फ़ स्थगित हुआ है. आने वाले दिनों में पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापा जाएगा कि वो क्या रवैया अपनाता है."

भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों चले संघर्ष के बाद शनिवार 10 मई को भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई रोकी थी. पाकिस्तान ने भी संघर्ष विराम की घोषणा की थी और इसे 'सीज़फ़ायर' कहा था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए

क्या-क्या हुआ था? image Getty Images श्रीनगर में सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी

22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद छह मई की रात और सात मई की सुबह भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हवाई हमले किए थे.

भारत ने इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी शुरू कर दी थी और ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे.

भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद शनिवार यानी 10 मई को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम समझौते की घोषणा की.

कुछ देर बाद पाकिस्तान ने भी सीज़फ़ायर की बात कही और इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रिया अदा किया.

वहीं भारत ने भी अपनी सैन्य कार्रवाई रोकने की बात कही थी. हलांकि इस दौरान भारत ने कहीं भी अमेरिका का ज़िक्र नहीं किया.

सैन्य कार्रवाई रुकने के बाद पहली बार बोले मोदी image ANI

भारत के सैन्य कार्रवाई रोकने के फ़ैसले के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे संघर्ष पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया. 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने छुट्टियां मना रहे मासूमों को धर्म पूछकर मार डाला, ये आतंकवाद का चेहरा था."

उन्होंने दावा किया कि भारत ने 100 से अधिक आतंक के ठिकाने उजाड़ दिए.

उन्होंने आगे कहा, "आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फ़ैसला ले सकता है. लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है तो फौलादी फै़सले लिए जाते हैं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि इस सैन्य ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना को पूरी छूट दी गई थी.

ट्रंप का दावा image The White House

सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से कुछ देर पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान दावा किया कि, 'भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर करवाने में अमेरिका का अहम रोल रहा है."

उन्होंने कहा, "हमने बहुत मदद की. हमने ट्रेड से मदद की. हमने कहा कि हम आपके साथ बहुत सारा ट्रेड करते हैं, इसलिए इस संघर्ष को बंद करें. अगर आप रुकेंगे तो हम ट्रेड करेंगे, अगर नहीं रुकेंगे तो हम ट्रेड नहीं करेंगे."

वहीं नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के बारे में कहा, "भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता. पानी और ख़ून भी एक साथ नहीं बह सकता."

ग़ौरतलब है कि पहलगाम हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ 65 साल पुराने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया था.

"भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा" image ANI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं और ऐसे में दोनों के बीच टकराव ख़तरनाक साबित हो सकता है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं. भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा. हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे."

जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने दावा किया था कि भारत के साथ सैन्य संघर्ष में पाकिस्तानी सेना ने भारत को ख़ासा नुक़सान पहुंचाया वहीं भारत ने भी दावा किया था कि पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को नष्ट किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत के डिफ़ेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट कर दिया. पाकिस्तान वायु सेना के उन एयर बेस को नुकसान पहुंचाया जिस पर उन्हें बहुत घमण्ड था. पाकिस्तान को तीन दिन में ही इतना नुकसान पहुंचाया जिसका उसे अंदाजा नहीं था."

उन्होंने दावा किया कि भारत की सैन्य कार्रवाई से घबराकर पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए मजबूर हुआ.

पाकिस्तान से किन मुद्दों पर होगी बात? image ANI पीएम मोदी ने साफ किया कि पाकिस्तान से किन शर्तों पर बात होगी

पीएम मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में कहा, "ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. हर आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बेहतर दुनिया की गारंटी है . पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा."

पीएम मोदी ने कहा, "हमारी घोषित नीति रही है अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी. पाकिस्तान से बात होगी तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (पीओके) पर ही होगी."

10 मई को दोनों देशों के सैन्य कार्रवाई रोकने के बाद भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देशों की सेनाओं ने बढ़त का दावा किया था.

जहां भारतीय सेना ने दावा किया, "हमारे हमलों में पाकिस्तान में मौजूद सौ से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए और कई टेरर कैंप नष्ट कर दिए गए. साथ ही पाकिस्तान के कई एयर बेस भी तबाह हो गए" तो वहीं पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि "भारत के 26 सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया. उनमें वायु सेना और विमानन के अड्डे भी शामिल थे."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

image
Loving Newspoint? Download the app now