राजस्थान के कोटा और बारां जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में छह किशोर पार्वती नदी में डूब गए। पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) शिवन जोशी ने बताया कि चार लड़के, सोनू सुमन, मोहित सुमन, अशफाक और आयुष गुर्जर (सभी 16 से 17 वर्ष की आयु के), सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे कोटा के खातोली इलाके में राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित छुरा धाम के पास गहरे पानी में गिर गए।
नहाते समय पाँच किशोर बह गए
उन्होंने बताया कि आयुष का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन की तलाश के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रविवार दोपहर बारां जिले के अटरू इलाके में भी ऐसी ही एक घटना घटी, जब पार्वती नदी में एक पुल के नीचे नहाते समय पाँच किशोर तेज़ बहाव में बह गए।
तीन किशोर तैरकर सुरक्षित निकल आए
पुलिस ने बताया कि तीन किशोर तैरकर सुरक्षित निकल आए, जबकि अटरू के खेड़लीगंज निवासी विशाल (17) और सुभान मोहम्मद (13) डूब गए। सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि सोमवार सुबह शव बरामद कर लिए गए और पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
You may also like
बिहार : अररिया में सोशल मीडिया पर धार्मिक रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आरोपी गिरफ्तार
मेरठ में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, हमले के बाद फरार हुए बदमाश
Vastu Tips: इनका नजर आना होता है बहुत ही शुभ, समझ लें चमकने वाली है किस्मत
विद्या बालन का नवरात्रि लुक: पारंपरिक साड़ी में बिखेर रही हैं जादू!
Pharma Exports : ये हैं भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाली टॉप 5 दवाएं, नाम नहीं जानते होंगे आप..