राजस्थान में 2021 की पुलिस सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसओजी) ने बीकानेर से तीसरी बटालियन आरएसी में तैनात प्लाटून कमांडर मदनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है। भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप में यह कार्रवाई की गई। एसओजी की जांच में सामने आया कि मदनलाल ने परीक्षा में अपने स्थान पर किसी और को बैठाकर फर्जीवाड़ा कर सफलता हासिल की थी। इस घोटाले में अब तक 101 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
एसओजी के मुताबिक 15 सितंबर 2021 को आयोजित एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा में मदनलाल ने खुद परीक्षा न देकर अपने स्थान पर किसी और को बैठा दिया था। इस फर्जीवाड़े के जरिए वह प्लाटून कमांडर के पद पर चयनित हो गया। जांच में यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। फलौदी के लोहारवत निवासी मदनलाल विश्नोई को बीकानेर से पकड़ा गया। एसओजी अब उससे पूछताछ कर रही है और उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
सभी प्रशिक्षु एसआई निगरानी में
एसआई भर्ती 2021 में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद सभी चयनित प्रशिक्षु उपनिरीक्षक एसओजी की रडार पर हैं। कोर्ट के आदेश पर इन प्रशिक्षु अधिकारियों को पुलिस लाइन में रखा गया है। जांच में पता चला है कि कई अभ्यर्थियों ने डमी अभ्यर्थियों के जरिए परीक्षा पास की है। इस मामले में अब तक 50 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों और 6 अन्य चयनित अभ्यर्थियों समेत कुल 101 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जांच में और खुलासे होने की उम्मीद
एसओजी ने साफ किया कि जांच अभी जारी है। अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इस घोटाले ने राजस्थान की भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसओजी ने लोगों से अपील की है कि वे भर्ती परीक्षाओं में किसी भी तरह की अनियमितता की जानकारी तुरंत साझा करें। यह कार्रवाई निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम है।
You may also like
बाप रे! साइबर अपराधियों ने Google नाम से बना दिया नकली ईमेल, युवक को भेजा लिंक, फिर जो हुआ…
पीएम आवास योजना से घर मिला और चैन की जिंदगी भी, लाभुक बोले, 'भाजपा सरकार को जितना धन्यवाद दें, कम है'
महाराष्ट्र: उद्योगपति विश्वनाथ पनवेलकर के घर के बाहर फायरिंग, घटना सीसीटीवी में कैद
बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप फिर से पांच ट्रिलियन डॉलर के पार
शादी में बुलेट की मांग दूल्हे को पड़ी भारी, दुल्हन ने दी ऐसी सज़ा जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग ι