राजस्थान में महिला कांग्रेस ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सारिका सिंह के नेतृत्व में बुधवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। पहली सूची में 9 प्रदेश उपाध्यक्ष और 3 प्रदेश महासचिव नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही 16 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।
कांग्रेस महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जानकारी साझा की है। सारिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की नवनियुक्त पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और बेहतरीन नेतृत्व के साथ करेंगी।'
ये 9 महिलाएं बनीं उपराष्ट्रपति
प्रियंका चौधरी-अजमेर
वंदना मीना - सवाई माधोपुर
भगवती गुर्जर-दौसा
निकिता हाड़ा - कोटा
सुशीला सिंवर - बीकानेर
रचना समलेटी-दौसा
प्रियंका नंदवाना-बारां
लीना शर्मा-धौलपुर
मंजू शर्मा - सवाई माधोपुर
ये 3 महिलाएं बनीं महासचिव
नीरू चौधरी - बीकानेर ग्रामीण
अनिता परिहार-जोधपुर
रूबीना-जोधपुर
16 महिला जिला अध्यक्षों की सूची
लक्ष्मी बुंदेल - अजमेर शहरी
इशिका जैन - ब्यावर
शांति बेनीवाल - बीकानेर ग्रामीण
रेनू कटारिया-दौसा
रेखा कलासुआ - डूंगरपुर
कमला विश्नोई-श्रीगंगानगर
मंजू लता मीना - जयपुर शहरी
शकुंतला यादव-झुंझुनूं
विजय लक्ष्मी पटेल - जोधपुर ग्रामीण
मनीषा पंवार-जोधपुर शहरी
-शारदा गुर्जर - करौली
शालिनी गौतम - कोटा शहरी
ऐश्वर्या सांखला - पाली
लता शर्मा-प्रतापगढ़
तारा बाई मीना - सवाई माधोपुर
You may also like
सिएरा लियोन की संसद में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की याद में रखा गया मौन
ऑपरेशन शील्ड नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल अब 31 मई को होगी आयोजित
भारत में 14.5 करोड़ मुसलमान! ओवैसी ने किया खुलासा, पाक को दिया करारा जवाब
WATCH: श्रेयस अय्यर के आउट होते ही उतर गया प्रीती ज़िंटा का चेहरा, वायरल हो रहा है वीडियो
PBKS vs RCB: हेजलवुड और सुयश शर्मा की कहर बरपाती गेंदबाजी, पंजाब किंग्स क्वालिफायर 1 में सिर्फ 101 रन पर ढेर