Next Story
Newszop

राजस्थान सरकार का विद्यार्थियों के लिए बड़ा एलान, टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा हवाई यात्रा के साथ एजुकेशनल टूर

Send Push

राजस्थान के दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले होनहार विद्यार्थियों का आत्मविश्वास अब सिर्फ परीक्षा तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पहली बार वे हवाई जहाज में बैठकर मुम्बई जैसे महानगर का शैक्षणिक भ्रमण कर सकेंगे। जय आबूराज सेवा संस्थान फाउंडेशन मुम्बई ने राजस्थान के शिक्षा विभाग के सहयोग से अनूठी पहल की है, जिसके तहत पाली, जालौर, सिरोही, राजपुरिया व रामगंज मंडी जिलों के कक्षा 12वीं (कला, वाणिज्य व विज्ञान) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक हवाई यात्रा पर मुम्बई ले जाया जाएगा।

इससे न सिर्फ विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को नई उड़ान मिलेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा मिलेगा। देश में यह पहली बार है कि किसी गैर सरकारी संगठन ने इस स्तर पर सरकारी शिक्षा व्यवस्था के सहयोग से हवाई भ्रमण जैसी योजना को साकार किया है।

राज्य परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल व संस्थान निदेशक मोहनलाल माली ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की सहायक निदेशक डॉ. स्नेहलता शर्मा व स्थानीय शिक्षक भी मौजूद थे।

Loving Newspoint? Download the app now