बारां ज़िले की अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होना है। उम्मीदवार उपचुनाव के लिए प्रचार में जुटे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। अंता विधानसभा क्षेत्र के खान की झोपड़ी गाँव में एक मंदिर की चौखट पर खड़े होकर नरेश मीणा भाषण दे रहे थे, तभी एक ग्रामीण ने उनसे सवाल किया। इस पर नरेश मीणा भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना अंता विधानसभा क्षेत्र के खान की झोपड़ी गाँव की है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाँव को लेकर कांग्रेस सरकार के एक पूर्व मंत्री ने अपने ही पूर्व मंत्री और वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पर यह आरोप भी लगाया था कि उन्होंने कहा था, "भाई साहब, आपने तो पूरा गाँव खा लिया।"
गौरतलब है कि अंता में चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है और जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है, चुनाव की तारीख़ भी तेज़ होती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप के साथ, प्रत्याशियों ने एक-दूसरे को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है। अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले नरेश मीणा थप्पड़ कांड के बाद चर्चा में आए थे। तब से लेकर अब तक, अंता से निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद भी, वे बार-बार अपने विरोधियों और अपने समर्थकों के साथ गाली-गलौज करते नज़र आते रहे हैं।
You may also like

Anant Singh: धड़ाम से गिरे अनंत सिंह, चुनावी जनसंपर्क के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे बाहुबली

'मन की बात' में पीएम मोदी ने की अंबिकापुर के 'गार्बेज कैफे' की सराहना, सीएम साय ने जताया आभार

पाकिस्तान के सिंध में 13 लाख बच्चे मजदूरी करने को मजबूर

स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7 दिन बाद लौटी` ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान

गौकशी की साजिश नाकाम, पुलिस ने संदिग्धों की गतिविधियों पर की कार्यवाही





