देश में आज सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी। जिले में शाम 7:45 से 8 बजे तक ब्लैक आउट रिहर्सल होगी। इससे पहले रात में जीआरपी और आरपीएफ की टीमें अलवर जंक्शन पर गश्त करती रहीं। मॉक ड्रिल से पहले मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव ने कलेक्टर-एसपी समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। इस मॉक ड्रिल के जरिए आम लोगों को हवाई फायरिंग और युद्ध जैसी आपातकालीन स्थितियों में सतर्क रहने के तरीके बताए जाएंगे। खुद को और दूसरों को कैसे संभालना है। विपरीत परिस्थितियों में भी घबराना नहीं है। यह सब मॉक ड्रिल का हिस्सा है। जिसमें पुलिस, प्रशासन, नागरिक, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स समेत अन्य शामिल हैं।
जिले में शाम 7:45 से 8 बजे तक ब्लैक आउट रिहर्सल
कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने बताया- गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर 'हवाई हमले की स्थिति' से निपटने के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार ब्लैक आउट रिहर्सल शाम 7.45 से 8 बजे तक की जाएगी। उन्होंने कहा- ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान निर्धारित समय पर सायरन या हूटर बजते ही सभी नागरिक अपने घरों, दुकानों, होटलों, भवनों, वाहनों, स्ट्रीट लाइटों, पर्यटन स्थलों, कार्यालयों एवं किसी भी परिसर की सभी लाइटें बंद कर दें तथा किसी भी प्रकार की लाइट का प्रयोग न करें। इस दौरान मोबाइल की फ्लैश लाइट भी बंद रखें। वाहन की हेडलाइट बंद कर वाहन को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें।
उन्होंने कहा कि इस दौरान अनावश्यक रूप से बाहर घूमने तथा भीड़ एकत्र करने से बचें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आतिशबाजी, तेज आवाज वाले यंत्रों एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि अफवाह न फैलाएं तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी साझा न करें।
You may also like
बहावलपुर और कोटली... 'ऑपरेशन सिंदूर' के इन दो टारगेट्स को बालाकोट एयरस्ट्राइक से क्यों हटाया गया था?
जॉन अब्राहम की सुंदर-सी पत्नी है सबसे ग्लैमरस, बॉलीवुड एक्ट्रेस पर भी पड़ती हैं भारी, देखें प्रिया का स्टाइल
Guruwar Ke Upay: गुरुवार के ये 5 अचूक उपाय दिलाएंगे जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता
बिहार में OS बना विपक्षी नेताओं के लिए सेलो टेप...आरजेडी, जनसुराज, कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ब्रेक का मतलब समझें
ऑपरेशन सिंदूर की आग में झुलस रहा पाकिस्तान क्रिकेटर, PSL को लगेगा इंटरनेशनल झटका