मंगलवार को बिहार से शादी कर झालावाड़ जा रहा दूल्हा इंद्रगढ़ और लाखेरी रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से गिर गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, लाखेरी आरपीएफ को सूचना मिली थी कि इंद्रगढ़ लाखेरी स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 987 के पोल संख्या 17 पर चलती अवध एक्सप्रेस से एक व्यक्ति गिर गया है। सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्री को सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन से लाखेरी रेलवे स्टेशन लाया गया।
जहां रेलवे स्टेशन से गंभीर रूप से घायल युवक को लाखेरी सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे कोटा रेफर कर दिया। घटना में युवक का एक हाथ शरीर से कटकर अलग हो गया। घायल युवक ईश्वर सिंह झालावाड़ के गिरधरपुरा का रहने वाला है और बिहार से शादी कर अपने गांव झालावाड़ जा रहा था।
You may also like
सांप` के बिल से लेकर तोता तक अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने
अंग्रेजी` में भारत को India क्यों कहा जाता है क्या आपने कभी सोचा है
महिला` को इस जगह हुई फुंसी और फिर फुंसी को फोड़ने में नहीं लगाई देर, डॉक्टर्स ने कहा अब है जान का खतरा
गरीब` लड़के को सड़क पर मिले 38 लाख रुपए से भरा बैग मालिक को ढूंढ कर लौटाए पूरे पैसे मिला ये इनाम
चक्र` फूल के चक्कर में फँस कर ये 12 रोग टेकते है अपने घुटने, जरूर जानिये इसके चमत्कारी फायदों के बारे में