उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर से भगवान महाकालेश्वर की कार्तिक-मार्गशीर्ष (अगहन) माह की तीसरी सवारी आज सोमवार सायं 04 बजे निकलेगी। सवारी निकलने के पूर्व भगवान श्री महाकालेश्वर के श्री चन्द्रमौलीश्वर स्वरूप का पूजन-अर्चन किया जाएगा। पूजन उपरांत भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर रजत पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर प्रजा का हॉल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। पालकी को मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान को सलामी (गॉड ऑफ ऑनर) दी जायेगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि सवारी परंपरानुसार एवं पूर्ण गरिमामय तरीके से निकाली जावेगी। सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से महाकाल चौराहा , गुदरी चौराहा , बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। वहॉ क्षिप्रा के जल से भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का पूजन उपरांत सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार, होते हुए पुनःश्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
You may also like

'यूपी पुलिस जहन्नुम में पहुंचाएगी, चाहे कश्मीर में हो या बंगाल में', Sambhal Files पर धमकियां सुन बोले अमित जानी

पहले चरण के मतदान के आंकड़े 4 दिन बाद भी गायब: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर लगाया जानकारी छिपाने का आरोप

कर्क साप्ताहिक राशिफल 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 : गजकेसरी योग से कई मामलों में पाएंगे लाभ

बजरंग दल की शिकायत पर ओशिवारा पुलिस स्टेशन के दो अधिकारी सस्पेंड, पांच के खिलाफ जांच के आदेश

Sherlyn Chopra के सेक्सी वीडियो ने फैंस के दिलों में मचाई खलबली, वीडियो देख फैंस ने कहा- आग लगा दी





