नालंदा, बिहारशरीफ ।नालंदा थाना अंतर्गत पकरीसराय गांव में सोमवार को करंट से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक मिश्री यादव के 49 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र यादव उर्फ गुड्डू हैं। परिवार ने बताया कि जर्जर तार टूटकर गली में गिरा था। जिसके संपर्क में आकर अधेड़ की करंट से जान चली गई। ग्रामीणों ने बिजली काटकर शव निकाला थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।इसी तरह सरमेरा थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान के के पास सोमवार को तालाब में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक नवादा जिला के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के सिलौड़ गांव निवासी रंजय चौधरी का 8 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार है। बच्चा अपने माता-पिता संग छठ में नाना गोवर्धन चाैधरी के घर आया था। तालाब में नहाने के दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया है।
You may also like

सावधान!ˈ बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें﹒

कोलंबिया में बंजी जंपिंग के दौरान युवती की मौत: सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम

अगरˈ खाना खाने के बाद भी शरीर कमजोर लग रहा है तो सावधान! आपके पेट में पल रहे है खतरनाक कीड़े﹒

शादीˈ करने को एक पांव पर बैठी है यहां की सुंदर लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे?﹒

सिर्फˈ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग﹒




