जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में खड़े टेम्पो में एक युवक की लाश मिली। लाश के मुंह और नाक से खून बह रहा था। परिजनों ने शराब पार्टी के बाद हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस ने जयपुरिया हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि जगतपुरा के रहने वाले लेखराज (30) की हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। वह जगतपुरा सब्जी मंडी में पिकअप चलाने का काम करता था। 25 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे वह पिकअप लेकर घर आ गया था। शाम करीब 7 बजे किराया लेने के लिए जगतपुरा सब्जी मंडी में गया था। करीब एक घंटे बाद बहन रजनी से फोन पर लेखराज की बात हुई थी।
दोपहर करीब 11 बजे पड़ोसियों ने कॉल कर विजय को बताया- उसका भाई बालाजी मंदिर के पास खड़े टेम्पो में पड़ा हुआ है। लेखराज के मिलने का पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। देखने पर टेम्पो में लेखराज की लाश पड़ी हुई मिली। इसके मुंह-नाक से खून बह रहा था। लाश मिलने का पता चलने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई विजय के दोस्त राजेन्द्र उर्फ नान्या के हत्या करने का शक जाहिर करने पर मामला दर्ज किया है। मृतक के भाई विजय ने पुलिस को बताया कि काफी समय बाद भी नहीं लौटने पर उसको कॉल किया। काफी कॉल करने के बाद भी भाई लेखराज ने मोबाइल नहीं उठाया। उसे ढूंढने निकलने पर पता चला कि रात को वह अपने दोस्त राजेन्द्र उर्फ नान्या के साथ शराब पार्टी कर रहा था। दोस्त राजेन्द्र से कॉन्टैक्ट करने पर उसने भी कॉल नहीं उठाया। रातभर काफी ढूंढने के बाद भी लेखराज का पता नहीं चला। सुबह करीब 8 बजे एयरपोर्ट थाने में भाई लेखराज की गुमशुदगी दर्ज करवाने पहुंचे।
You may also like
Lips Care Tips- क्या गर्मी के कारण आपके होंठ फट गए हैं, जानिए इसके कारण
Health Tips- रोजाना मकई खाने से मिलते हैं स्वास्थ्य को कई लाभ, जानिए इनके बारे में
रिटायर्ड SI को मस्जिद चुनाव पर सजेशन देना पड़ा महंगा! नवाज पढ़कर बाहर आते ही जमीन पर गिराकर पीटा, VIDEO वायरल
कौन है ये भाभी जी जिसने पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना? गांव में घर बैठे कमाती है लाखों ⤙
AC Tips- क्या AC के साथ पंखा चलाना चाहिए, आइए जानते हैं यह सही हैं या नहीं