
पटना। भारत ने रविवार 28 सितंबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप टी-20 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश सहित विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने टीम इंडिया को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस जीत पर आज पूरा देश हर्षित और गौरवान्वित है।
एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में यह पहला मौका था, जब भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में आमने-सामने थीं, और जीत हमारी हुई।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने कहा कि भारत को जीत की हार्दिक बधाई। जीतनराम मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- बेशक पाकिस्तान के साथ खेलना हमारा एजेंडा नहीं था। बल्कि पाकिस्तान को यह बताना था कि जमीन से लेकर आसमान तक, सड़क से लेकर समुदर तक, बार्डर से लेकर खेल के मैदान तक, हम चैंपियन थें और चैंपियन ही रहेंगें। बधाई हो मेरे शेरों,बधाई टीम इंडिया।
You may also like
पाकिस्तान से टीम इंडिया के 'सुलूक' के पीछे सूर्या या कोई और?
Silver Rate: इस साल चांदी दे चुका है 57% का रिटर्न, क्या चांदी बनाने वाली कंपनियों के शेयर भी देंगे ऐसा रिटर्न
लोगों की जान बचाने वाले गोताखोर, हो गया हादसे का शिकार, तेज रफ्तार कंटेनर ने ली 5 लोगों की जान
मिशन शक्ति 5.0 : उप्र में अष्टमी के दिन 5 लाख से अधिक बेटियों का कन्या पूजन
'फूली और गोल बनेगी रोटी, लंबे समय तक रहेगी मुलायम' आटा गूंथते वक्त डाल देना 1 चीज, रक्षा की रसोई से मिला तरीका