इंदौर । इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह की पहल पर मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिये संभाग के दूरस्थ अंचलों में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज (बुधवार को) बड़वानी में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में ग्रामीणों के नेत्रों का नि:शुल्क परीक्षण विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से किया जायेगा। शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित चिन्हित मरीजों का इंदौर के चोईथराम नेत्र चिकित्सालय में नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा।
संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि बड़वानी में यह शिविर ज़िला चिकित्सालय में होगा। यह शिविर लायंस क्लब बड़वानी और चोइथराम नेत्र चिकित्सालय इंदौर के सहयोग से हो रहा है। नेत्र शिविर में जिला अस्पताल के डॉक्टर और चोइथराम नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा नेत्र मरीजों का परीक्षण किया जाएगा। मोतियाबिंद के मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण हेतु चोईथराम नेत्र चिकित्सालय इंदौर बस द्वारा भेज कर ऑपरेशन किए जाएंगे।
शिविर का समय प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। मरीज़ों को अपना आधार कार्ड साथ में लेकर आना होगा। शिविर स्थल पर शुगर और ब्लड प्रेशर की जॉच भी निःशुल्क रहेगी। चोइथराम नेत्र चिकित्सालय द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन कर निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किए जाएंगे। दवाईंयां, चश्मे के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। साथ ही शिविर वाले दिन लायंस क्लब बड़वानी द्वारा नेत्र मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी।
You may also like
बीसीसीआई ने पहलगाम में हुए भयावह, कायराना कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की
पीएम मोदी सीसीएस की बैठक में होंगे शामिल, जानें क्यों होती है मीटिंग और कौन होता है शामिल
सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बेहतरीन तैयारी है : तिलक वर्मा
संस्कृत को जन-जन तक पहुंचाने का योगी सरकार का संकल्प हो रहा साकार
फवाद खान की 'अबीर गुलाल' पर पहलगाम आतंकी हमले का साया, लोग बोले- 'नहीं होने देंगे भारत में रिलीज'