जयपुर। राजस्थान में सर्दी अब धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट आ गई है। सीकर और दौसा में रात का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, जिससे सुबह और देर रात की ठंडक बढ़ गई है।
करौली, जालोर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, भीलवाड़ा और अजमेर सहित कई शहरों में भी तापमान में दाे डिग्री तक की गिरावट आई है। सीकर और दौसा वर्तमान में राज्य के सबसे ठंडे शहर बने हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धूप रहने से फिलहाल दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है, लेकिन रात में तापमान में गिरावट से सर्दी का असर महसूस होने लगा है। अभी राज्य के पश्चिमी भागों में दिन में गर्मी बनी हुई है। बाड़मेर में सर्वाधिक 37.6, जैसलमेर में 36.5, जबकि बीकानेर में 35.5 तापमान चल रहा है।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर में डिप्रेशन सिस्टम और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया सक्रिय है। इसके साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26-27 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय होने जा रहा है।
इन तीनों सिस्टम के संयुक्त असर से उदयपुर और कोटा संभाग के नाै जिलों में 27 से 28 अक्टूबर के बीच मेघगर्जन और बारिश की संभावना जताई गई है।
27 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, सलूम्बर और टोंक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि, 28 अक्टूबर को प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, जयपुर, बांसवाड़ा और बारां में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना को देखते हुए डबल येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि 28 अक्टूबर के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।
You may also like

33 की उम्र में 13वीं बार प्रेग्नेंट हुई महिला बारबार प्रेग्नेंट` होने के पीछे महिला ने बताई वजह

देवी-देवता की पूजा करने पर गरीब आदमी गरीब ही रहता है` पर यक्ष-यक्षिणी की साधना करने पर गरीब शीघ्र ही अमीर कैसे हो जाता है?

कैंसर होने से पहले कई बार शरीर में दिखते हैं ऐसे` लक्षण ना करें इग्नोर

Uttar Pradesh इस शहर में है एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा` बाजार, 50 रुपए में मिल जाता है लेडीज सूट

खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी` दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस





