भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार को) उज्जैन में 355 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे। इसमें नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय का भवन भी शामिल है। कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण 134 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा, उसमें कलेक्ट्रेट भवन के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर बनने वाले ब्रिज, नवीन विश्रामगृह, नवीन सर्किट हाउस, शासकीय धनवन्तरी आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में बालक-बालिका छात्रावास, सिविल अस्पताल भवन आदि शामिल हैं।
You may also like
विश्व रेबीज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राम मंदिर संग अयोध्या में दिखेगी वाल्मीकि व निषादराज की आस्था
जरा-सी लापरवाही ले लेगी जान, विश्व रेबीज दिवस पर विशेषज्ञों ने चेताया
कनाडा में जॉब का सपना देख रहे स्टूडेंट्स का टूट सकता है अरमान, वर्क परमिट को लेकर आई बुरी खबर!
गैर हिंदू से प्रसाद मत खरीदोए मंदिर के आसपास न उनको बेचने देंगे, न आने देंगेः साध्वी प्रज्ञा सिंह