बीकानेर । शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दिवस पूर्व हुए भीषण गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या गुरुवार काे बढ़कर 6 हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि बाजार की पहली मंजिल की छत भरभरा कर गिर गई और दर्जनों लोग मलबे में दब गए। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और पुलिस की संयुक्त टीमों ने तीन और शव मलबे से निकाले, जिनकी पहचान देशनोक निवासी किशन, सोनू और रामस्वरूप के रूप में की गई।
ब्लास्ट के कारण मदान मार्केट की कुल 21 दुकानें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। दुकानदारों का कहना है कि धमाके के साथ ही आग लग गई, जिससे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्लास्टिक की सामग्री जलकर राख हो गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है और राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है।
You may also like
हाट-बाजार और पुष्पवाटिका उन्नयन के लिए 3.76 करोड़ स्वीकृत
सुशासन त्यौहार-2025 : मुख्यमंत्री साय ने छिंदिया गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
सिरसा: सेना का साहस व पराक्रम सराहनीय, नागरिक भी निभाए अपना धर्म: चोपड़ा
सिरसा: रेडक्रॉस दिवस पर वॉलिंटियर्स ने किया रक्तदान
सोनीपत: सेना के पराक्रम को नमन,आतंक को दिया करारा जवाब: प्रदीप