Next Story
Newszop

युवक की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

Send Push
image

जोधपुर । सूरसागर थाना क्षेत्र में एक दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक एक लडक़ी से फोन पर बात करता था। इससे गुस्साए लडक़ी के भाई ने साथियों के साथ मिलकर युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चेराई गांव में मीणों की ढाणी निवासी विक्रम उर्फ धोलाराम (19) पुत्र हीरालाल भील शनिवार सुबह आम्बेडकर कॉलोनी में अपनी बहन के घर गेहूं पहुंचाने आया था। फिर वह दो अन्य युवकों के साथ चाय पीने कायलाना सर्कल के पास एक टी-स्टॉल पर चला गया, जहां पांच-छह युवक और वहां आए व विक्रम से झगड़ा करने लगे। टी-स्टॉल वाले ने उन्हें टोका तो वे विक्रम को कुछ आगे ले गए, जहां मारपीट की। फिर इनमें से एक युवक ने चाकू निकाला और विक्रम के सीने में घोंप दिया। यह देख दोस्त आया और विक्रम को बचाने का प्रयास किया। आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। जिससे वह भी घायल हो गया। यह देख हमलावर घायलों को वहीं छोडक़र भाग गए। बाद में एक व्यक्ति गंभीर घायल विक्रम को नजदीक ही निजी अस्पताल ले गया। हालत गंभीर होने पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया, जहां विक्रम भील की मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई प्रकाश ने मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने चोखा में नयापुरा निवासी नंदलाल उर्फ नंदू उर्फ पीयूष मेघवाल, विक्रम और शैतान रावत को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतक की सोशल मीडिया पर आरोपी की बहन से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों आपस में बात करते थे, जिसके चलते दोनों पक्षों में कई दिनों से अनबन थी।

Loving Newspoint? Download the app now